मुंबई|अनुपम खेर बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके भाई राजू खेर उनका हेयरकट करते दिखाई दे रहे हैं। जल्दी हो गया यार। अनुपम ने इस साथ में फनी कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, हम गंजे नहीं हैं, हमारी लंबाई जरा बालों से आगे निकल गई है। वे दोनों एकदम जुड़वां दिखते हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो अनुपम खेर ‘वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड’ में दिखाई दिए थे। उनके साथ ईशा गुप्ता थीं।
‘गंजे’ अनुपम खेर को भाई राजू खेर ने दिया ‘हेयरकट’..
