घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि करचुलीपुर निवासी शैलेश पाल अपने साथी भूपेंद्र के साथ बाइक से साढ़ से करचुलीपुर जा रहा था।
प्रतीकात्मक फोटो
एच पी गैस गो-डाउन के पास सामने से आ रहे दौलतपुर निवासी सूरज उर्फ लइकू से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। ग्रामीण तीनों घायलों को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में शैलेश की मौत हो गई।वहीं सूरज की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस को सूरज के पास से देसी शराब के 3 क्वाटर और एक चिलम मिली है। बताया जा रहा है कि सूरज नशे में धुत था और बाइक पर नियंत्रण खो बैठा जिससे हादसा हुआ। साढ़ पुलिस ने बताया कि शैलेश के घर वालों को सूचना दे दी गई है।