केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रपति से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं। हमने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और कहा, इन नए कानूनों से किसानों,मजदूरों का नुकसान होने वाला है। उनको वापस लिया जाना चाहिए।राहुलने कहा, हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ज्ञापन सौंप दिया है, इसमें करोड़ों किसानों के हस्ताक्षर सौंपे गए हैं। हजारों किसान मजदूर जो धरने पर बैठे हैं, उनकी बात को सुना जाना चाहिए।किसानों के पीछे पाकिस्तान, चीन और देशविरोधी ताकतें होने को लेकर दिए गए भाजपा नेताओं के बयान पर राहुल गांधीने कहा, इस देश में किसान ही नहीं जो भी सरकार और नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा, वो आतंकी और देशद्रोही कहा जाएगा। राहुलने कहा, ये तो किसान हैं अगर मोहन भागवत भी ये कहेंगे कि नरेंद्र मोदी ने इस काम को ठीक नहीं किया मैं विरोध करता हूं तो उनको भी आतंकी कह दिया जाएगा।
देश में जो भी मोदी सरकार का विरोध करेगा, वो आतंकी-देशद्रोही कहा जाएगा: राहुल
