पटना|बिहार में राज्य सरकार ने फैसला लेते हुए कहा कि 18 जनवरी से पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। दरअसल, पहले यह तय हुआ था कि 18 जनवरी से जूनियर कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं से 12वीं तक की क्लास शुरू करने के आदेश देने के बाद भी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर स्कूलों को खोलने का आदेश देने के बाद सरकार ने 27 जिलों में हालात की जानकारी ली थी। सरकार को रिपोर्ट मिली कि बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। सरकार ने देखा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने तय किया है कि 18 जनवरी से जूनियर स्कूलों को खोलने के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला- 18 जनवरी से नहीं खुलेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल..|
