मुंबई|महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को भिवंडी निजामपुर नगर निगम के उप महापौर इमरान अली मोहम्मद खान समेत 18 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल हो गए। इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार तथा प्रदेश राकांपा प्रमुख एवं आवास मंत्री जितेंद्र अवहाद भी वहां मौजूद थे। बता दें कि इस घटना को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस एवं राकांपा प्रदेश की शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा है।पूर्व मीरा-भयंदर महापौर निर्मला सावले और विपक्षी नेता लियाकत शेख भी यहां वाईबी चव्हाण केंद्र में समारोह में पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस ने पिछले साल भिवंडी-निजामपुर नगरपालिका चुनावों में 47 सीटें जीती थीं और 90 सदस्यीय सिविक हाउस में बहुमत हासिल किया था। हालांकि, क्रॉस-वोटिंग के कारण पार्टी ने मेयर पद को कथित तौर पर कोणार्क विकास अघाडी के उम्मीदवार प्रतिभा विलास पाटिल के हाथों गंवा दिया था।
भिवंडी: निजामपुर नगर निगम के 18 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल..|
