नई दिल्ली|नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रपति भवन तक मार्च को पुलिस ने रोक दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पौने दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगाते हुए केवल तीन कांग्रेस नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात की इजाजत दी। कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी ने कांग्रेस के 2 वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगाई, प्रियंका गांधी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा कि उन तक किसानों की आवाज पहुंचाई गई है
राष्ट्रपति से मिल PM मोदी पर भड़के राहुल- ये तो भागवत को भी आतंकी बता दें..|
