पटना|कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर विपक्षी नेता लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। उनके निशाने पर खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना का टीका लें इसके बाद ही हमलोग भी वैक्सीन लगवाएंगे। बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कोरोना का टीका लगवाने को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। हर प्रदेश अपनी तैयारियों को परख रहा है, ताकि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान बिना किसी बाधा के चलाया जा सके। दूसरी तरफ, इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
वैक्सीन से पहले विपक्षी दल का हमला: तेज प्रतापने कहा- पहले पीएम मोदी लें टीका तब हमलोग भी लगवाएंगे
