नई दिल्ली|कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कारोबार में नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। शराब की बिक्री को लेकर दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ऐसी अनोखी तरकीब निकाली जिससे दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा की आंखें बच नहीं सकीं। उन्होंने वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।दुकान से एक लंबी नली के जरिए ग्राहक को प्लास्टिक की बोतल डिलीवरी होती है। जिसमें नकदी रखकर ग्राहक फिर उसे नली के जरिए दुकानदार तक पहुंचा देता है। थोड़ी देर बाद प्लास्टिक की बोतल ग्राहक तक वापस लौटा दी जाती है। उसके बाद एक एक कर दो बोतलों को लंबी नली के जरिए दुकान से निकलते हुए देखा जा सकता है।
शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट…
