हरिद्वार|रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एसबीआइ का एटीएम उखाड़ने आए गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच आरोपि मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़ा गया आरोपित तफीम पुत्र महमूद शिकारपुर थाना ताऊरु जिला नूह हरियाणा का निवासी है। उसके पास से पुलिस को एक गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर के साथ गैस सिलेंडर, गैस कटर के अलावा एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस अब उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। साथ ही देहरादून के एक होटल के रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाने में लगी है।इनमें एक इनोवा और दूसरी गाड़ी आइ-20 दिखाई थी। पुलिस को सामने आता देख दोनों गाड़ियों के चालकों ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने जब एटीएम के अंदर जाकर देखा तो वहां से अचानक तीन लोग निकले और भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस ने मौके पर एक आरोपित को दबोच लिया।
हरिद्वार: रुड़की में एटीएम काट रहे बदमाश को पकड़ा, पांच फरार..|
