रांची|झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के 163वें शहादत दिवस पर उन्हें नमन कर कहा कि यह महापुरुषों, वीरों एवं शहीदों की धरती है। जानकारी के अनुसार, सोरेन ने शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कहा, ‘इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है। यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। झारखंड महापुरुषों, वीरों और शहीदों की धरती है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई। अंग्रेजी शासन व्यवस्था के खिलाफ वर्ष 1857 के विद्रोह में इन वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी और शौर्य का लोहा मनवाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए। ऐसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
हेमंत सोरन ने झारखंड के शहीदों को किया नमन, कहा- इन वीर पुरुषों की शहादत अतुल्य..|
