कानपुर। रेलवे ने अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। यह ट्रेनें एक अक्टूबर से 14 दिसंबर तक विशेष बनकर चलेंगी। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 02987-02988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस को एक अक्टूबर तक चलाया जाना था। वहीं, ट्रेन संख्या 02583-02584 हटिया- आनंद विहार एक्सप्रेस के फेरे 30 सितंबर तक तय थे। ट्रेन संख्या 02585-02586 आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस के फेरे 28 सितंबर तक तय किए गए थे। यह स्पेशल ट्रेन पूर्णतया आरक्षित है। इसमें सफर करने वाले यात्री विस्तार की तिथियों में अब प्रत्येक श्रेणी में आरक्षण करा सकेंगे।रामपुर स्टेशन में इंटरलाकिंग कार्य के चलते इस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों को कानपुर होकर गुजारा जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दो दिनों के लिए यह रूट प्रभावित रहेगा। 22 और 23 सितंबर को यहां से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल होकर गुजारा जाएगा।