कानपुर। बारिश में शहर की कई सड़कें खतरनाक हो गई हैं। सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम जोनवार सर्वे करा रहा है। मुख्य अभियंता ने सभी जोनल अभियंताओं को आदेश दिए हैं कि एक-एक टूटी सड़क का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि बारिश के बाद इनकी मरम्मत कराई जा सके। इसके पहले नगर निगम ने शहर की 68 सड़कें चिह्नित की थींं जिन पर 4.84 करोड़ रुपए से पैचवर्क कराने का खाका तैयार हो गया है।बारिश में शहर की तमाम सड़कें, गड्ढों में बदल गई हैं। जगह-जगह फैली बजरी ने और मुसीबत बढ़ा दी है। जरीब चौकी से ब्रह्मनगर, ग्वालटोली, खलासी लाइन, लेनिन पार्क, पीरोड से 80 फीट रोड तक, गुमटी नंबर पांच से संत नगर, मरियमपुर चौराहा से संत नगर तक, कबाड़ी मार्केट, कौशलपुरी समेत कई सड़कों की हालत यह है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढे, बता पाना मुश्किल है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने टूटी सड़कों को चिह्नित कर रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद मुख्य अभियंता एसके सिंह ने सभी जोनल अभियंताओं को आदेश दिए हैं कि जोनवार रिपोर्ट तैयार करके दें ताकि बाकी सड़कों का भी पैचवर्क कराया जा सके।टूटी सड़कों और अन्य समस्याओं से लोग परेशान हैं। ऐसे में बिना बताए अनुपस्थित अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा का वेतन रोककर नगर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस दिया है। नगर आयुक्त ने कोयला नगर में उखड़ी सड़क देखी। मौके पर ही अफसरों को आदेश दिए कि मलबा डालकर सड़क को ठीक किया जाए। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीए ने सनिगवां का निरीक्षण किया।विष्णपुरी में तिलक मार्ग और लल्लनपुरवा चौराहे के पास की सड़क का निर्माण नगर निगम ने शुरू करा दिया है।इससे जनता को राहत मिलेगी।