वाराणसी। कैंट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की युवा भावी उम्मीदवार एवं पूर्वी यूपी यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी कुशल जायसवाल ने सिगरा क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के निवासियों से वार्ड की समस्याएं जानी। भ्रमण के दौरान एक गली में रोशनी को सीवर का पानी रोड में कई दिनों से भरे होने की मुख्य समस्या का सामना खुद करना पड़ा। क्षेत्रीय निवासियों ने रोशनी को बताया कि सीवर का पानी गली में भरे होने से आने-जाने में दिक्कत के साथ ही रोज भयंकर बदबू का सामना करना पड़ता है। नगर निगम, पार्षद से लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने अपनी आंखे बंद कर रखी हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। इस दौरान रोशनी को एक मंदिर के बाहर गली में और कुएं के भीतर भी सीवर का पानी मिला। कई गलियां दयनीय स्तिथि में दिखाईं दीं। रोशनी ने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि वे नगर निगम में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं और शीघ्र ही इस समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी। रोशनी ने लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं के बनारस को क्वेटो बनाने के जुमले से सभी को सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान रोशनी के साथ वार्ड अध्यक्ष रीतेश वर्मा, मोनू मिश्रा, अफजाल अंसारी, सूर्य प्रताप आदि भी रहे।