नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में 186 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। देश में फिलहाल 3,01,989 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.90 प्रतिशत शामिल है। पिछले 24 घंटों में 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले 26 हजार मामले दर्ज किए गए थे और 252 लोगों की मौत हो गई थी।स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के 26,964 नए मामले सामने आए हैं और 383 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान 34,167 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,35,31,498 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें से 3,27,83,741 लोग रिकवर हो गए हैं और 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दैनिक पाजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत है। अब तक देश में 55,67,54,282 से अधिक परीक्षण किए गए हैं जिसमें से 15,92,395 परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।