दुबई। आईपीएल के 14वें सीजन के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 25-30 रन पीछे रह गई।
हैदराबाद को 9 विकेट पर 134 के स्कोर पर रोकने के बाद दिल्ली ने 13 गेंदें बाकी रहते दो विकेट पर 139 रन बनाए। इसके साथ ही सनराजर्स को 8 मैचों में 7वीं हार मिली। वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब 9 मैचों में 7 जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। विलियमसन ने कहा, ‘हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा ,’दिल्ली ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हमें दबाव में रखा। आज का दिन हमारा नहीं था। हमें क्रिकेट पर फोकस करके आगे अच्छा खेलना होगा।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की ‘ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करने और यह कैप पहनने में मजा आता है। पिच के हिसाब से बल्लेबाजी की और पावरप्ले में तेजी से खेलने की कोशिश की। मुझे टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगता है।अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नोर्तजे काफी परिपक्व गेंदबाज हो गए हैं।