लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की प्रयागराज में संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई ने संभाल ली है। महंत की मौत में कई पेंच देख प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिना किसी विलंब के मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर दी थी। सीबीआई की टीम ने इसकी जांच संभालने के साथ ही अब अपनी टीम भी गठित कर दी है।
सीबीआई ने इस केस की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है। टीम शीघ्र ही प्रयागराज आने के बाद इस केस की एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच प्रारंभ कर देगी। इसके साथ सीबीआई ने उत्तर प्रदेश पुलिस से अब तक की हुई जांच समेत सभी दस्तावेज मांगे हैं। इस जांच को लेकर लेकर सीबीआई निदेशक के नेतृत्व में जांच टीम की एक बैठक भी हुई है।
केस अपने हाथ में लेगी सीबीआई |सीबीआई टीम प्रयागराज पहुंचकर इस केस को अपने हाथ में लेगी। इस केस को अपने हाथ में लेने से पहले सीबीआई हर स्तर पर जानकारी भी ले रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है और निष्पक्ष जांच को देखते हुए तत्काल सीबीआई जांच की सिफारिश की। उधर, सीबीआई भी तेजी दिखाते हुए इस केस की जांच शीघ्र शुरू करने वाली है।