जम्मू। जम्मू-कश्मीर की सीमा पर भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। मंगलवार को उरी सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है जो भारतीय सरजमीं पर आने की कोशिश में थे।
यहां उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, ऐसी कोशिश करने वाले कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। उरी सेक्टर में पिछले 5 दिन में 4 आतंकियों को मार दिया है। सेना के मुताबिक, 18 सितंबर से ही उरी सेक्टर में लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। 23 सितंबर को ही तीन आतंकियों को ढेर किया गया था, इनके साथ रहे दो आतंकी तब यहां से बच निकले थे। सेना इन दो की तलाश तभी से कर रही थी जिनमें से अब एक मर चुका है और एक को जिंदा पकड़ा गया है। यहां चली लंबी मुठभेड़ में सेना के कुछ जवानों को चोट भी पहुंची है। भारतीय सेना के अफसरों की ओर से जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर की शांति बिगाडऩे के लिए ऐसा कर रहा है। 23 सितंबर के बाद से ही भारतीय सेना अलग-अलग ऑपरेशन चला रही है और आतंकियों को मार रही है। सेना का कहना है कि आतंकियों के कैंप पिछले कुद वक्त से भरे हुए थे लेकिन एक महीने के भीतर अब घुसपैठ बढऩा स्टार्ट हुई है। चिनार कॉप्र्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे का कहना है कि तमाम कोशिशों के बाद भी कोई आतंकी भारत में घुस नहीं पाया है। पाकिस्तान इस वक्त बौखलाया हुआ है क्योंकि अब कश्मीर में पत्थरबाजी नहीं हो रही है और ना ही युवा उनके साथ जा रहे हैं।