वाराणसी। यहां के शिवपुर थानाक्षेत्र के नवलपुर बसही में मंगलवार सुबह एक युवक ने खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे सिंह मेडिकल लेकर पहुंचे हैं। घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
नवलपुर निवासी अजय कुमार गुप्ता ने घर में ही खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सब दंग रह गए। दौड़कर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ अजय कराह रहा था। सिंह मेडिकल में परिवार के लोग उसे भर्ती कराए। यहां युवक की हालत गंभीर बनी है।