पंबाज। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब के लोगों के हितों के बारे में काम किया जा रहा है। पंजाब में बिजली के कनेक्शन वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, जो अपना पुराना बिल नहीं दे पाए और उनके कनेक्शन काट दिए गए. 2 किलोवॉट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे। साथ ही सभी के पुराने बिल सरकार अपनी ओर से भरेगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 2 किलोवॉट तक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का कितना भी पुराना बिल होगा, वो सरकार भरेगी लेकिन आने वाले बिलों को लोगों को ही भरना होगा। जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस पर काम करेगी।