वॉशिंगटन। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यह बात जगजाहिर हो चुकी है लेकिन वह एक नहीं, पूरे 12 विदेशी आतंकी संगठनों को पनाह दे रहा है, अब यह भी खुलकर सामने आ गया है। आतंकवाद पर अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में यह बात आई है। ‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस सीआरएस रिपोर्ट के मुताबिक, इन विदेशी आतंकी संगठनों में भारत पर हमले के इरादे रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पांच आतंकी संगठन भी शामिल हैं।सीआरएस रिपोर्ट अमेरिका में हुई क्वॉड मीटिंग वाले दिन सार्वजनिक हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पनाह पाने वाले आतंकी संगठनों को पांच तरह से बांटा जा सकता है। जैसे लश्कर-ए-तैयबा का गठन 1980 के दशक में पाकिस्तान में हुआ था और 2001 में इसे विदेश आतंकी संगठन एफटीओ के रूप में चिह्नित किया गया। लश्कर ने ही भारत में मुंबई हमले 2008 को अंजाम दिया था। वहीं, जैश के मोहम्मद को कश्मीरी आतंकी मसूद अजहर ने बनाया था। इसने एलईटी के साथ मिलकर 2001 में संसद हमले को अंजाम दिया था। इसके अलावा हिज्बुल मुजाहिद्दीन भी वहां से अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम दे रहा है।