मुंबई। तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपने गाने ‘छोरो, आए एम वेरी सॉरी का एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बहनें शगुन और इवानिया पन्नू भी मूव्स दिखा रही हैं। इस वीडियो में तीनें बहनें ‘घनी कूल छोरी पर खूब लचकती दिख रही हैं।
बता दें कि यह गाना तापसी की फिल्म ‘रश्मि रॉकेटका है। अपनी फिल्म के इसी गाने को प्रमोट करने के लिए तापसी ने बहनों के साथ यह वीडियो शूट किया। तापसी ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘बिगिनी से घाघरा तक हम ये सब एक साथ अपने नवरात्रि ग्राउंड में करते हैं जिसे पन्नू पिंड कहते हैं। अब आपकी बारी। तापसी की फिल्म के इस गाने का धुन नवरात्र के मौके पर बजाए जाने वाले डांडिया और गरबा सॉन्ग की थीम पर बेस्ड है। फिल्म के इस गाने में तापसी और रुचि प्रियांशु की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आने वाली है। तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट 5 अक्टूबर को ओटीपी प्लेटफॉर्म ‘जी-जेड रिलीज हो रही है। इस फिल्म में तापसी पहली बार एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं।