इस्लामाबाद। कप्तान बाबर आजम, पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जडऩे वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड नेशनल टी-20 कप के तहत सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए नॉर्दर्न के खिलाफ बनाया।
रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में आजम ने इस दौरान हमवतन अहमद शहजाद और कामरान अकमल के एक समान 5 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आजम ने टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जडऩे वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 315 टी-20 मैचों में कुल 5 शतक लगाए हैं तो बाबर 194 टी-20 मैचों में अब तक 6 शतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 306 मैचों में 8 तो एरोन फिंच ने 324 मैचों में 8 सेंचुरी जड़ी है। इंग्लैंड के ल्यूक राइट के 336 मैचों में 7 तो ब्रेंडन मैक्कुलम के 370 मैचों में 7 शतक हैं। शेन वॉटसन के नाम 344, रोहित के 353 और बाबर के 194 मैचों में एक समान 6 शतक दर्ज हैं। बाबर ने अपने रिकॉर्डतोड़ शतक में 3 छक्के और 11 चौके लगाए। उन्होंने 63 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। उन्होंने अहमद शहजाद के साथ 63 रन की साझेदारी की। बाबर और शोएब मलिक (31) ने सेंट्रल पंजाब को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। हैदर अली ने 53 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और इतने ही चौके शामिल थे। मोहम्मद नवाज 21 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए तो आसिफ अली ने 28 रन का योगदान दिया।
—————————–