मॉस्को। रूस के साइबेरिया में बड़ा हादसा हो गया। वहां एक कोयला खदान में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी रूसी समाचार एजेंसी ने दी। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि खदान में 14 शव मिले हैं।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास ने आपातकालीन अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि खदान से किसी भी जीवित व्यक्ति का रेस्क्यू करने का कोई मौका नहीं मिला। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार को खदान में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई। साइबेरिया के केमेरोवो की एक खदान में आग लग गई। उ खनन के दौरान कोयले से निकलने वाली मीथेन के विस्फोट काफी कम देखने को मिलते हैं लेकिन कोयला खनन उद्योग में सबसे ज्यादा मौत की यही वजह है। समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक, खनिज मजदूरों के पास आम तौर पर 6 घंटे की ऑक्सीजन आपूर्ति होती है। इसे कुछ और घंटों तक बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह ऑक्सीजन किसी भी तरह समाप्त हो गई होगी। रूस की जांच कमेटी ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन के आरोप में आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है जिसकी वजह से मौतें हुईं। उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खदान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों को हर संभव मदद देने का आदेश दिया है।