कानपुर। अर्मापुर स्टेट के आर्मरीना स्टेडियम में तीनों आयुध निर्माणियों की ओर से लगाई गई चार दिवसीय संयुक्त प्रदर्शनी मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दी गई। स्माल ऑम्र्स फैक्ट्री, फील्ड गन फैक्ट्री, आयुध निर्माणी कानपुर के सहयोग से लगाई गई इस प्रदर्शनी में आयुध निर्माणियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 14 से 19 दिसंबर तक रहेगी। आज स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर सेना के साजो-सामान को देखा और उनके बारे में जानकारी भी हासिल की। यहां कई तरह की रिवाल्वर्स, कई तरह की तोपें सहित अन्य सैन्य हथियार हैं।