कानपुर। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर व चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 119वां जन्मदिन रामादेवी चौराहा, घंटाघर चौराहा, गंगा बैराज की तीनों प्रतिमा स्थल पर विधि-विधान हवन कर मनाया गया। इस दौरान ‘वर्तमान राजनीति और चौधरी चरण सिंहÓ पर चर्चा की गई। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि चौधरी चरण सिंह जी कुटीर व ग्रामोद्योग के पक्षधर थे। राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता, समाजवादी युवजन सभा के प्रांतीय सचिव चकी गुप्ता, रालोद के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री विमलेश पाठक और नरेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप यादव, शमशाद, वीरेंद्र शर्मा , बीडी राय, पार्षद अमित मेहरोत्रा, शाकिर अली, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीपा यादव, अरविंद सिंह, सुमित अग्रवाल, राजेंद्र यादव, रामनरेश, इकराम अली, मोहम्मद रिजवान आदि रहे।