कानपुर। पीएम मोदी की 28 दिसंबर को रैली के संबंध में गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कम से कम 10,000 की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचाने का लक्ष्य लिया है। इसके लिए विधायक मैथानी लगातार रात्रिकालीन और प्रात: कालीन भी बैठके कर अलग-अलग वार्ड सेक्टर और बूथ स्तर तक लोगों को लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विधायक ने आज छह बैठकों में उपस्थित बूथ अध्यक्षों से कहा कि अपने सभी पन्ना प्रमुखों को संपर्क कर रैली में लाए। पन्ना प्रमुखों से विधायक ने कहा कि आप अपनी गली के जो आपकी मतदाता सूची का पन्ना है जिसके आप प्रमुख हैं, उनके मात्र 60 लोगों से संपर्क कर रैली में चलने का निमंत्रण दें जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए रैली स्थल पर पहुंचे। बैठकों में मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे, अरविंद सिंह, मनोज भदौरिया, आशा देवी, अजय गुलवानी, अनिल निषाद, विजय गौतम आदि रहे।