मुंबई। टी20 और वनडे के बाद भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर दिल जीत लिया है। 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में 152 गेंदों में 249 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, मगर सूर्य ने अपना यह अवॉर्ड ग्राउंडमैन को समर्पित कर दिया।एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘लोग खिलाडिय़ों को तो प्यार, सम्मान देते हैं। अगले दिन अखबार में उनका नाम भी छपता है लेकिन ग्राउंडमैन की बात कोई नहीं करता, उन्हें उनके काम का क्रेडिट मिलना चाहिए। किसी भी मैच को मजेदार और शानदार बनाने के लिए ग्राउंडमैन का अहम योगदान होता है, हमें उनके काम की सराहना करनी चाहिए। क्रिकेट की नर्सरी माने जाने वाले मुंबई में लोकल ब्वॉय सूर्यकुमार ने यह पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए पय्यादे स्पोट्र्स क्लब के खिलाफ किया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले मरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना ग्राउंड पर सूर्या ने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के उड़ाए थे। इस पारी के बूते ही उनकी टीम पहली पारी में 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 524 रनों का विशाल स्कोर बना पाई थी। टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव मुंबई के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं जो अपने घरेलू मैदान को नहीं भूले। जब भी उन्हें किसी लोकल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है, वह जरूर शिरकत करते हैं। अभी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि 31 वर्षीय यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगा। मुंबई क्रिकेट के नगीने सूर्या कहते हैं, ‘मैं हमेशा अपने टीममेट्स को भी क्लब क्रिकेट जारी रखने की सलाह देता हूं। नेट्स की जगह यहां पसीना बहाने से गेम सुधरता है।