कानपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद को समर्पित चल रहे सफर-ए-शहादत कार्यक्रम के अंतर्गत आज 350 बच्चों को भयंकर सर्दी से बचाने के लिए ठाकुर दलीप सिंह की प्रेरणा से उपकारी सेवा समिति के सदस्यों ने नए कपड़े बांटे। बच्चों को इनरसेट, जैकेट, स्वेटर ,मौजा, जूते, टोपी, चदर आदि बांटे गए। इस पूरे शहीदी सप्ताह में खेलकूद, सवाल-जवाब, आर्ट, कविताएं आदि के कम्पटीशन करा बच्चों को इनाम भी बांटे गए। कार्यक्रम को सरदार गुरुदयाल सिंह ने अपने पिता की याद में समर्पित किया। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका रजविंदर कौर, सोना वर्मा, शिखा सोनी, बलजीत कौर, मान कौर, विवेक सर, सुरभि, वनीता, राधा सोनी, मथुरा सिंह, मनमोहन सिंह आदि रहे।