कोविड नियमों के चलते पीयूष जैन को फिलहाल जिला कारागार क्वारैंटाइन बैरक में रखा गया है। 15 दिन का समय पूरा होने के बाद उन्हें बंदी बैरक में शिफ्ट किया जाएगा। कोर्ट में शीतकालीन अवकाश होने के चलते अभी उनकी जमानत को लेकर सुनवाई नहीं हो पा रही है। कोर्ट खुलने के बाद ही पीयूष के ह्लमामले में अगली तारीख मिलेगी और उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। फिलहाल, पीयूष को कोर्ट खुलने तक जेल में ही रहना होगा। पीयूष को जेल से बाहर निकलवाने के लिए उनके अधिवक्ता के साथ ही वकीलों का पैनल मंथन कर रहा है जिससे कि कोर्ट खुलते ही जल्द से जल्द उन्हें जमानत मिल सके।