कानपुर। शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाले हाईवे पर अक्सर भारी वाहन खराब और दुर्घटना ग्रस्त होते हैं जिन्हें समय से नहीं हटाया जाता। इसका खामियाजा पीछे आने वाले वाहन सवारों को जाम से जूझकर भुगतना पड़ता है। इससे निपटने के लिए अब यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने योजना तैयार की है। अब भारी वाहन स्वामियों पर प्रतिघंटे जुर्माना लगाने की तैयारी की गई है, जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
शहर से होकर कई हाईवे गुजरते हैं जिसमें इटावा-चकेरी हाईवे, कालपी रोड, हमीरपुर-सागर मार्ग, जीटी रोड प्रमुख हैं। अक्सर इन राजमार्गों पर वाहन खराब और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी कई-कई दिन खड़े रहते हैं जिससे राज्यमार्गों पर जाम की स्थिति बनती है। जाम की समस्या से निपटने और चालकों की मनमानी को रोकने के लिए यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने पहल करते हुए एक बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत खराब और क्षतिग्रस्त होने वाले वाहनों को चालक और मालिक की यह जिम्मेदारी होगी कि वाहन को वहां से हटवाकर रास्ता खाली कराया जाए।