कानपुर। कोरोना के मामले रोज ही बढ़ते जा रहे हैं और कानपुर में मेट्रो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसलिए, यहां भीड़ भी खूब हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोज सुबह अल्ट्रावायलेट (यूवी )लैंप से पूरी ट्रेन को सैनेटाइज किया जा रहा है। सोमवार को मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्या कम हुई और 21 हजार के करीब लोगों ने मेट्रो ट्रेन का उपयोग किया।
मेट्रो में यात्रियों की संख्या उसके चालू होने के बाद से बहुत ज्यादा रही है। सोमवार को भी 21 हजार यात्रियों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मगर उत्तर प्रदेश रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने ट्रेन शुरू होने के पहले दिन से ही यूवी लैंप से ट्रेन को सैनेटाइज करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले मेट्रो ने जब प्रधानमंत्री ट्रेन में बैठे थे तो उससे पहले एसपीजी के अधिकारियों ने यूवी लैंप का प्रयोग कैसे होता है, यह देखा था। उसके बाद से रोज सुबह डिपो में सभी ट्रेनों को सैनेटाइज किया जाता है। आधे-आधे घंटे में सभी ट्रेनों को सैनेटाइज कर दिया
जाता है।