कानपुर। एटीएम मशीनों से छेड़छाड कर बैंकों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 56 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।बता दें कि, क्राइम ब्रांच इसके पहले आरोपियों के अन्य साथियों को जेल भेज चुकी है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान हमीरपुर निवासी अतुल कुमार और जालौन निवासी सुमित पाल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को नौबस्ता थाना क्षेत्र में तब दबोचा जब वह एक एटीएम को हैक करने की फिराक में थे। आरोपियों के पास से पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 56 एटीएम कार्ड मिले हैं। दोनों के पिता किसान हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी के रुपयों का इस्तेमाल अपनी मौज मस्ती के लिये करते थे। उनके बैंक एकाउंट में 70 हजार रुपये मिले हैं, जिस फ्रीज कर दिया गया है। इसके अलावा करीब चार लाख रुपये के ट्रांजेक्शन के भी प्रमाण मिले हैं। आरोपी छह महीने से घटनाओं कोो अंजाम दे रहे थे।