महोबा। जिले में वैवाहिक कार्यक्रम की रस्में कर लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दूल्हे के फौजी भाई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन सहित छह लोग घायल हैं।
मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर अंतर्गत ग्राम भदेसर के रहने वाले जवाहर यादव के पुत्र धीरज यादव का विवाह होने के बाद वैवाहिक रस्में पूरी करने के लिए परिवार के लोग कार से चित्रकूट गए हुए थे। चित्रकूट से लौटते वक्तकाली पहाड़ी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई, जिसमें दूल्हे के 24 वर्षीय फौजी भाई नीरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सड़क हादसे में दूल्हा धीरज, दुल्हन दीपा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां सभी घायलों को एंबुलेंस से महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में मासूम बच्चा और दूल्हे की बहनें शामिल हैं। सूचना मिलते ही परिवार के लोग और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए और शादी की खुशियां कोहराम में तब्दील हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में 6 साल का लक्ष्य सहित दूल्हे की बहनें 18 वर्षीय शिवानी, 20 वर्षीय संध्या और संजय घायल हुए हैं।