उडुपी। कर्नाटक हिजाब विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब हिंसा की भी खबर सामने आने लगी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता हाजरा शिफा के पिता के होटल पर हमला किया गया है। हमला 21 फरवरी की रात किया गया। इसमें हाजरा का भाई घायल हो गया। यह घटना उडुपी जिले के मालपे में हुई है। हिजाब विवाद को लेकर हाजरा ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।हाजरा ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि संघ परिवार के गुंडों द्वारा क्रूर हमला किया गया और मैं जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं। उसने यह भी पुष्टि की कि उसके भाई पर हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। कहा मेरे भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला किया। सिर्फ इसलिए कि मैं अपने हिजाब के लिए खड़ी हूं जो कि मेरा अधिकार है। हमारी संपत्ति को भी बर्बाद कर दिया। क्यों? क्या मैं अपना हक नहीं मांग सकती? उनका अगला शिकार कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।