कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव स्थित सन्तन गेट के सामने रविवार देर रात डीसीएम व डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम चालक अवधेश शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पतारा चौकी की पुलिस ने चालक को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया हैं। टिपरी गांव निवासी डंपर चालक रामप्रकाश ने बताया कि कबरई से डंपर में गिट्टी लादकर लखनऊ जा रहे थे, तभी पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव स्थित सन्तन गेट के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक अवधेश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया। पतारा चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल को घाटमपुर सीएचसी भेजा था। क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाया गया है। उसके बाद संचालन सामान्य हो सका।