कानपुर। चिडिय़ाघर में शनिवार से एडवेंचर स्पोट्र्स का शुभारंभ हो गया। इस पार्क में गेम्स खेलने के लिए बच्चों को 30 रुपये और बड़ों को 50 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। प्रवेश का कोई शुल्क नहीं लगेगा। मध्यप्रदेश की ईको पर्यटन समिति ने मगरमच्छ के बाड़े के पास इस पार्क को विकसित किया है। इसको तैयार करने में करीब छह लाख रुपये खर्च हुए हैं। पार्क में एक दर्जन से अधिक खेल खेलने के लिए उपकरण लगाए गए हैं। दर्शकों से होने वाली आय समिति की होगी। वहीं समिति इसके बदले चिडिय़ाघर को सालाना किराया चुकाएगी।इन खेलों का ले सकेंगे मजा
ब्रिज, पोल वॉक, लांग वाक, चायर वाक, हेमोक वाक, बैलेंस द रोप, ट्विन रोप, रोप स्विंग, स्टमक टाल, जिप लाइन, बर्मी ब्रिज, कमांडो नेट, टायर झूला, देसी झूला आदि।