कानपुर। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड एक अग्रणी प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी है। इसका गठन 25 फरवरी 2005 को सार्वजनिक क्षेत्र की दो महारत्न इकाइयों-गेल तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. के संयुक्त उपक्रम के रूप में हुआ। सीयूजीएल अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सीयूजीएल ने सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड तथा भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों सुनील कुमार बैन्स, अतुल खनवलकर एवं लाला ढोलकिया उपस्थिति में शुक्रवार को सीएनजी स्टेशन, मकड़ीखेड़ा में ग्राहकों के लिए जीई सीएनजी इंजन ऑयल लांच किया।