तरनतारन। तरनतारन में भारत-पाक सरहद पर रविवार-सोमवार की आधी रात को बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया। इस दौरान लगभग 48 राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। मौके से बीएसएफ ने ड्रोन समेत चार पैकेट हेरोइन बरामद की। इसमें लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 20 करोड़ आंकी गई है। बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोइन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल 103 बटालियन की टुकड़ी सरहद पर गश्त कर रही थी। रविवार-सोमवार की आधी रात को को पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा। सीमा सुरक्षा बलों ने फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 48 राउंड फायरिंग के बाद पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। रात का अंधेरा अधिक होने से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। घटनाक्रम के बारे में जानकारी दिल्ली मुख्यालय को दे दी गई।सोमवार तड़के स्पेशल सीमा सुरक्षा बल की टीम ने सरहद पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पाकिस्तानी ड्रोन काले रंग का है। उसके साथ एक पॉलिथीन और पांच पैकेट हेरोइन बरामद की गई। चेक करने पर हेरोइन की मात्रा कुल पांच किलोग्राम पाई गई। कड़ी मुस्तैदी की वजह से ही पाकिस्तान हर बार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में नाकाम साबित हुआ है।डींडा पोस्ट पर बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों ने ड्रोन एक्टिविटी देखी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की।