कानपुर। बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह यादव सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मतगणना के पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने पहुंचे और दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जो समाज की सेवा और मां की भक्ति में विश्वास करता है उसे हर लक्ष्य की प्राप्त होता है। उनके साथ मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख बिधनू अरुण कुमार कोरी, राम सजीवन यादव, राम नरेश यादव, ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, दिनेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रमईपुर सोनू पासी, जिला पंचायत सदस्य विकास प्रजापति, नरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, बलराम यादव, आदेश कुमार पासवान आदि मौजूद रहे।