कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के सकरापुर गांव में बीती रात एक मकान में खाना बनाते समय लीकेज गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई। हादसे में मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। खाना बना रही महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। सिलेंडर के तेज धमाके से रसोई से जुड़े कमरों की दीवारें ढह गईं। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू पाया और कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। गांव पहुंची पुलिस ने घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया है। हादसे के बाद क्षेत्री लोगों में दहशत का माहौल है।इसी दौरान रेगुलेटर लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई और बहू चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर बड़ा बेटा विजय आग की लपटों में घिरी बहू को खींचकर रसोई से बाहर लाया। इस बीच, तेज धमाके के साथ रसोई में सिलेंडर फट गया जिससे पास के तीन कमरों की दीवारें ढह गई। हादसे में भैया लाल, उनका मंझला बेटा अजय, छोटा बेटा संजय और 07 वर्षीय पौत्री वैष्णवी भी घायल हो गईं।दूसरे कमरे में मौजूद छोटी बहू सीमा और बाहर खड़ी पत्नी राधा बच गई। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर एकत्र ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। पुष्पा और विजय की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।