कानपुर। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में संकल्प सेवा समिति ने अपना 100वां रक्तदान शिविर गंगा बरौज स्थित लवकुश वाटिका में लगाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएफओ अरविंद यादव ने किया। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी सिटी रहे। समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में किया गया। शिविर में डॉ. सरवन सिंह, उनकी पत्नी, संदीप सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान, रजनेश, प्रभात अवस्थी, प्रभा पांडेय, प्राची मिश्रा, सुमन श्रीवास्तव, कृष्णा भदौरिया, गंगा टास्क फोर्स की टीम के सदस्य, एनसीसी कैड्ेट्स सहित 125 लोगों ने रक्तदान किया। सभी को डीएफओ ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।