जम्मू। सुंजवां मुठभेड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि शुक्रवार तडक़े आतंकियों ने कैसे बस पर ग्रेनेड से हमला किया? इस सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले एक मोटर साइकिल आती दिखती है जो बैरिकेड से आगे बढक़र सडक़ के एक ओर रुक जाता है। कुछ ही सेकंड के बाद जैसे ही सीआइएसएफ जवानों को लेकर सीआईएसएफ की बस बैरिकेड के समीप पहुंचती है तो उस पर अचानक आतंकी हमला कर देते हैं। इसके हमले के तुरंत बाद फायरिंग शुरू हो जाती है। आतंकियों के हमले में मध्य प्रदेश के सतना जिले के एएसआई एसपी पटेल शहीद हो गए जबकि दो पुलिस कर्मियों सहित 10 सीआईएसएफ के जवान घायल हो गए। आतंकियों ने यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे के ठीक दो दिन पहले किया। हालांकि, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों ने यह हमला शुक्रवार तडक़े सैन्य क्षेत्र सुंजवां के जलालाबाद में किया था। पहले उन्होंने सीआईएसएफ के जवानों से भरी बस पर ग्रेनेड फेंका और फिर आगे खड़ी जिप्सी पर अंधाधुंध फायरिंग की। यह इलाका मुस्लिम बहुल है और इससे कुछ ही दूरी पर सुंजवां ब्रिगेड और सीआईएसएफ का एक प्रतिष्ठान है। मारे गए पाकिस्तान के दोनों आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में थे।