फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्ववेदी आज लखनऊ में नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से भेंट की । वहीं उन्होंने समस्याओं के बारे में जानकारी । अवगत कराई मंत्री से फर्रुखाबाद फतेहगढ़ जिला व नगरों के विकास के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्यायआदर्श नगर पंचायत योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना पेयजल योजना जल निकासीयोजना तालाब पोखर के सुंदरीकरण की योजना एवम नगर की विभिन्न सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत के संबंध में चर्चा की विधायक ने मंत्री को अवगत कराया कि हम क्लीन फर्रुखाबाद ग्रीन फर्रुखाबाद ” बनाना चाहते हैं जिसमें आपके सहयोग और । आशीर्वाद । की आवश्यकता है। मंत्री एके शर्मा ने विधायक से कहा कि आप इन सभी योजनाओं के प्रस्ताव और कार्य योजनाएं । भिजवाए फर्रुखाबाद के विकास के लिए मेरा भरपूर सहयोग मिलेगा मेरा । प्रयास होगा कि फर्रुखाबाद नगर विकास के मामले में एक मिसाल कायम करें । विधायक ने मंत्री एके शर्मा से उनके ऊर्जा विभाग में । लंबित फर्रुखाबाद फतेहगढ़ नगर के विद्युत केबिलों के भूमिगत कराने के लिए स्वीकृत शासन द्वारा प्रस्ताव जिसका दक्षिणांचल विद्युत निगम के द्वारा टेंडर हो चुका है धन के अभाव के कारण योजनाएं लंबित हैं। मंत्री से इनयोजनाओं कोशुरू कराने के लिए अनुरोध किया। मंत्री शर्मा ने विधायक को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करेंगे तथा योजनाओं को चालू । कराने के लिए हर संभव सहायता प्रयास करेंगे।