मैलानी खीरी। पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन गोरखपुर / एआईआरएफ के आह्वान पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली को को लेकर मैलानी शाखा के यूनियन कर्मचारियों ने मैलानी जंक्शन स्टेशन पर प्रदर्शन किया।एनई रेलवे मजदूर यूनियन मैलानी शाखा अध्यक्ष तेजप्राकाश व शाखा मंत्री धनेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे रेल कर्मचारी रेलवे स्टेशन के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली दिवस मनाया गया।जिसमें NPS को रद्द करो और पुरानी पेंशन बहाल करो के नारा लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।शाखा मंत्री धनेश कुमार ठाकुर ने कहा की पुरानी पेंशन मिलना हम सभी कर्मचारियों का अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए हमे जितना संघर्ष करना पड़े।अध्यक्ष तेजप्राकाश ने कहा की पेंशन हम कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है और इसे पाने के लिए हमारे यूनियन तब तक संघर्ष करते रहेगी जब तक केन्द्र सरकार इसे लागू न कर दे अगर जरूरत पड़ी तो और बड़ा आंदोलन करेंगे जिसके लिए सभी को तैयार रहना होगा।प्रदर्शन के दौरान कोषाध्यक्ष रामेंद्र,संरक्षक निसार अली,संगठन मंत्री आबाद खान,रमेश कुमार, मोहम्मद हारून,रंजीत कुमार,प्रताप सिंह राणा,सुरेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार,राम रतन सहित कई रेल कर्मचारी मौजूद रहें।