हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 17 जनवरी 2023 से जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है, जिसमें 17 जनवरी को विकास खण्ड मल्लावा और माधोगंज, 18 को विकास खण्ड बिलग्राम और सुरसा, 19 को हरपालपुर, सांडी, 20 को शाहाबाद, टोडरपुर, 21 को भरावन, संडीला, 23 अहिरोरी, टड़ियावां, 24 हरियावा, बेहंदर, 25 कछौना, कोथावां, 27 को बावन, भरखनी तथा 28 जनवरी 2023 को विकास खण्ड सुरसा मे भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।
इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी करूणाकर त्रिपाठी और फैजल खान द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे। भर्ती अधिकारी करूणाकर त्रिपाठी और फैजल खान ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए अभ्यर्थी की शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों मे अपनी सुविधानुसार सम्बन्धित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए रू0 350/- जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु :- मो0 नं0 – 9528537814, 9455609644 पर सम्पर्क कर सकते हैं।