हमीरपुर। राठ उरई मार्ग स्थित थाना चिकासी के पास निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक से भिड़ गयी। जिसके चलते कार में भीषण आग लग गयी और कार में सवार तीन युवको की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल ने पानी डाल तीनों शवों को कार से बाहर निकाला।
जनपद जालौन के थाना माधौगढ़ अन्तर्गत सिहारी गांव निवासी रंधीर सिंह ने बताया है कि उसका भाई राजेश सिंह अपनी आई 20 कार लेकर इलाहाबाद गये हुये थे और उनके साथ गांव के जीतेंद्र प्रताप सिंह सहित जालौन जनपद के मुहल्ला चिमन दुबे निवासी मुहम्मद शरीफ भी था। उसने बताया कि बीते बुधवार की रात को तीनों लोग कार में सवार होकर इलाहाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे और कार जीतेंद्र प्रताप सिंह चला रहा था। जैसे ही उनकी कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 149.1 पर पहुंची तभी कोहरे के कारण उनकी तेज रफ्तार कार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस पर खराब खड़े ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सहित ट्रक में आग लग गई और दोनों हीधू धू कर जलने लगे। जिसके चलते कार में सवार तीनों लोग बाहर नहीं निकल सके और कार के अंदर ही तीनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक में भरे चावल की भूसी से आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व जरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। तीनों के शवों को कार से निकाला गया।