रसूलाबाद- एक वर्ष से मृतक घोषित वृद्ध महिला को निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी कानपुर देहात के सख्त निर्देशों के चलते मात्र 2 घण्टे में समाज कल्याण विभाग कानपुर देहात द्वारा एक वृद्धा को जीवित घोषित कर शाखा प्रबंधक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रसूलाबाद को खाता चालू रखने के निर्देश दिए व वृद्ध महिला ने अपने खाते से शुक्रवार को ही पांच हजार रुपये निकाले और कानपुर देहात के डीएम नेहा जैन व समाजसेवी विजय गुप्ता को धन्यवाद दिया।
मामला कुछ इस तरह का है कि रसूलाबाद नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 5 विकासनगर की वृद्ध महिला राजरानी की वृद्धावस्था पेंशन विभागीय शिथिलता के चलते मृतक घोषित कर पेंशन बंद कर दी गईं थी। वृद्ध महिला जब भी बैंक जाती तो बैंक द्वारा पेंशन बंद की सूचना से महिला व्याकुल हो उठी तो उसने यह समस्या रसूलाबाद के समाजसेवी विजय गुप्ता को बताई कि हमे मृतक घोषित कर हमारी पेंशन बंद कर दी गयी। विजय गुप्ता ने मामले की जानकारी कानपुर देहात जिलाधिकारी व निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश को दूरभाष से बताकर मदद करने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी की सख्ती के चलते मात्र 2 घण्टे में ही मृतक वृद्धा जिन्दा हो गयी। यह हम नही कह रहे बल्कि जिला समाजकल्याण अधिकारी कानपुर देहात द्वारा बैंक व निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश को भेजे पत्र में सूचित किया गया।
वृद्धा ने डीएम नेहा जैन व विजय गुप्ता को दीं दुआएं
जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर देहात ने निदेशक समाज कल्याण विभाग को पत्र भेज राजरानी की पेंशन बहाल किये जाने का अनुरोध कर साथ ही शाखा प्रबंधक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रसूलाबाद को शुक्रवार को भेजे पत्र में स्पष्ट कहा गया कि उपजिलाधिकारी /अधिशाषी अधिकारी रसूलाबाद द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच आख्या में लाभार्थी राजरानी पत्नी बाबूराम वार्ड नम्बर 5 विकास नगर को मृतक दर्शाए जाने के कारण विभाग द्वारा पेंशन स्टाप करते हुए बैंक शाखा को सम्बंधित खाते को रोका गया जबकि सम्बंधित लाभार्थी के सम्बंध में जिलाधिकारी को प्राप्त हुई सूचना 13 जनवरी 2023 द्वारा स्वयं को जीवित होने तथा उपरोक्त खाता को यथावत चालू रखे जाने का अनुरोध किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा खाता को यथावत चालू रखने के निर्देश दिए जाते ही महिला ने बैंक जाकर पांच हजार रुपये अपने खाता नम्बर 51920100007826 से निकाले तो महिला की खुशी से झूम उठी और जिलाधिकारी नेहा जैन व समाजसेवी विजय गुप्ता को बहुत दुआएँ दी।
डीएम के निर्देश पर होगी कार्रवाई
जिला समाजकल्याण विभाग ने इस लापरवाही पर शख़्त रुख अपनाते हुए सम्बंधित पटल सहायक को इस निर्देश के साथ सत्यापन रिपोर्ट में मृतक दर्शाने वाले सम्बंधित कार्मिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्रालेख जिलाधिकारी महोदया की ओर से तत्काल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें के निर्देश भी जारी किए गए जिससे स्प्ष्ट है कि सम्बंधित कर्मचारी पर कार्यवाही होना तय है।