मकर संक्रांति पर्व के शुभ उपलक्ष्य पर आज बिल्हौर तहसील क्षेत्र में कई जगह खिचड़ी भोज वितरण कार्यक्रम कराया गया। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार के नेतृत्व में थाना अरौल के पंचवटी गंगा आंकिन घाट पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद पाकर आनंदित हुए। इसी तरह बिठूर स्थित सुधांशु आश्रम के निकट खिचड़ी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम प्रमुख रूप से बिल्हौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल अग्निहोत्री, अधिवक्ता पीके चतुर्वेदी, देवेंद्र बाजपाई व जगदीश राठौर आदि लोगों के नेतृत्व में संपन्न हुआ।