कानपुर – घाटमपुर तहसील क्षेत्र में बीते कुछ माह से चोर जहां अलग अलग क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, वही पुलिस ने चोरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं,जहां पुलिस ने बीते दिन मुखबिर की सूचना पर बरिपाल रोड से चोरी के तीन आरोपियों को मय माल समेत बरामद करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया हैं.
बताते चले कि ठंड आते ही एक तरफ जहां तहसील क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो में चोर सक्रीय होते हुए घटना को अंजाम दे रहे थे,वही कमिश्नरेट पुलिस ने खुद की किरकिरी होते देख चोरो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में कमिश्नरेट पुलिस ने बीते दो दिन पहले सजेती क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को मय माल सहित हिरासत में लेने के दौरान सलाखों के पीछे भेज दिया हैं.बताते चले कि बीते दो दिन पहले सजेती थाना कस्बा स्थित चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था.जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरिपाल रोड से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है,जहां पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इन्वर्टर, एक बैट्रा, मोबाइल फोन,की पैड 25 मोबाइल, मोबाइल फोन कवर 676 नग छोटे बड़े,टेम्पर्ड 102 पैकिट,111 खुले टेम्पर्ड,डेटा केबिल 5 पैकिट,37 डेटा केबिल खुले हुए,चार्जर 10 पैकिट,14 ईयर फोन,7 छोटे बड़े स्पीकर, चार्जिंग कनेक्टर 7,एक कंप्यूटर,बोर्ड,मॉनिटर,माउस, हाड गन मशीन, व डीसी पावर सप्लाइ मशीन कोराड कंपनी व एक आल्टो कार बरामद की है.वही तीनो आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव,राज वर्मा व आरिफ अलग अलग जिले के रहने वाले हैं.