लखीमपुर खीरी। विधवा महिला की जगह पर दबंग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। जब अवैध कब्जे का विरोध पीड़िता के द्वारा किया गया तो दबंगों ने महिला और उसके बेटे को पीट दिया और धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत करोगी तो परिणाम ठीक नहीं होगा। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर वैनी गाँव में विधवा महिला रामबेटी पत्नी स्व कल्लू सिंह ने कोतवाली मोहम्मदी में शिकायत देकर कहा है कि उनकी जगह पर जबरन अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को लेकर दबंगों का जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों ने विधवा महिला सहित उसके पुत्र को पीट दिया। बचाने आए पुत्र को भी दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि करीब पंद्रह बीस दबंगों ने विधवा महिला और उसके पुत्र को पीटा है। पीड़ित महिला ने कोतवाली मोहम्मदी में प्रार्थना पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। पीड़िता ने गाँव के दबंग अंकित सिंह पुत्र झल्लू सिंह, रंजीत सिंह पुत्र बनवारी सिंह, जगा पुत्र डाल सिंह, नवाब सिंह पुत्र डाल सिंह, विधवा महिला राम बेटी की जगह पर अपने घर का दरवाजा रखना चाहते हैं। दबंगों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर विधवा महिला को पीटा है, जिससे उसको काफी चोट आई है।पीड़ित विधवा महिला ने अपनी जगह पर दबंगों को दरवाजा रखने से मना किया तो उपरोक्त दबंग लोगों ने घर में घुसकर विधवा महिला और उसके पुत्र की पीटाई कर दी है। दबंगों ने धमकी दी है कि जहाँ मिलोगे वही मरेंगे पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।